RATLAM: जावरा में हुसैन टेकरी शरीफ पर चेहल्लुम का आयोजन || MP NEWS

2020-05-14 1

रतलाम के जावरा में हुसैन टेकरी शरीफ पर चेहल्लुम का आयोजन हुआ...जिसमें मातम ए खंदक शूल का आयोजन देखने हजारों की तादात में लोग उमड़े ....परंपरा अनुसार 42 दूल्हे जलते अंगारों से निकले उसके बाद आम जायरीन अंगारों पर चले...हालांकि रास्ता खराब होने का विरोध करते हुए 42 दूल्हे रुक गए...बाद में रास्ते में कालीन बिछाई गई...रात 10:00 बजे शुरु हुआ आयोजन रात भर चलता रहा....मान्यता है कि यहां पर अंगारों पर चलने से भूत प्रेत की बाधा और अन्य बीमारियों से राहत मिलती है....इसी मान्यता के चलते यहां देशभर से लोग पहुंचते हैं...